Kalki: 29वें दिन कल्कि ने की सबसे कम कमाई, फिर भी प्रभास की फिल्म शाहरुख के साथ कर सकती है बड़ा खेल

Kalki: साउथ सुपरस्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. अभी भी ऐसी संभावना है कि ये फिल्म एक हफ्ते तक इसी पेस के साथ कमाई कर सकती है. लेकिन इस एक हफ्ते में फिल्म को भारत में अपने कलेक्शन पर गौर करना होगा. क्योंकि फिल्म के पास शाहरुख खान की जवान के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ने का मौका है. देखने वाली बात ये है कि क्या प्रभास की फिल्म इन 8-10 दिनों में ये कारनामा कर पाती है कि नहीं. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं.

29 दिन में कितने कमाए?

फिल्म की कमाई की बात करें तो बीते गुरुवार फिल्म ने 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया. ये इस फिल्म का अब तक का एक दिन का सबसे कम कलेक्शन है. लेकिन इसके बाद भी इस कलेक्शन को कम नहीं कहा जाएगा. इस कलेक्शन के साथ इस फिल्म की भारत में कमाई 29 दिन में 623.6 करोड़ हो गई है. चौथे हफ्ते इस फिल्म ने 24.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने अब तक 4 हफ्तों में कितनी कमाई की है.

कल्कि का भारत में हफ्तेभर का कलेक्शन

  • पहला हफ्ता- 414.85 करोड़
  • दूसरा हफ्ता- 128.50 करोड़
  • तीसरा हफ्ता- 56.10 करोड़
  • चौथा हफ्ता- 24.15 करोड़
  • टोटल कलेक्शन- 623.60 करोड़

क्या शाहरुख को छोड़ पाएगी पीछे?

फिल्म ने भारत में तो काफी अच्छा कलेक्शन किया है लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म अभी तक देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. ये कारनामा शाहरुख की फिल्म जवान ने किया है. जवान ने भारत में 640 करोड़ की कमाई की है. अभी भी ये फिल्म अपने पांचवे हफ्ते में अगर 18 करोड़ कमा लेती है तो शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है. इससे पहले कुछ कहा नहीं जा सकता. संभावना दोनों तरफ की है. हो कुछ भी सकता है.

अपनी ही फिल्म से पीछे रह गए प्रभास

वहीं प्रभास ने भले ही इस फिल्म से इतनी कमाई कर ली हो लेकिन इसके बाद भी वे अपनी ही फिल्म बाहुबली 2 से काफी पीछे रह गए हैं. बाहुबली 2 ने भारत की हर भाषाओं में 1030.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन अपने आप में अद्भुत है. कल्कि अभी इस रिकॉर्ड से काफी पीछे है और ऐसा लग भी नहीं रहा है कि ये फिल्म इस महारिकॉर्ड के आसपास पहुंच सकती है. दोनों में अभी भी 300 करोड़ से ज्यादा का फासला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top