Ration Card Complaint: राशन देने से करे मना या वजन में हो गड़बड़ी, नोट कर लें ये नंबर, झट से होगा एक्शन!

Ration Card: अगर आप सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि भारत में सरकार द्वारा करोड़ों गरीबों को सब्सिडी पर राशन दे रही है. गरीबों की स्थिति को ध्यान को रखते हुए सरकार कम दाम रेट पर अनाज, चावल, चीनी उपलब्ध कराती है. ऐसे में अगर कोई दुकानदार आपको राशन देने से मना करता है या फिर वजन में गड़बड़ी करता है तो आपको उसकी घर बैठे एक फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

कोरोना के दौरान देश के करोड़ों गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया. लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. फैक्ट्रियां बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए. ऐसे में सरकार ने सब्सिडी पर या नि:शुल्क राशन देने की योजना का विस्तार किया. अभी भी देश भर में करोड़ों गरीब परिवारों को सरकार की ओर से मदद प्रदान की जा रही है.

शिकायत करना हुआ आसान

अगर आपने भी राशन को लेकर किसी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है तो सरकार ने आपके लिए शिकायत करना और भी आसान बना दिया है. सरकार की ओर से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर (Ration Helpline Number) जारी किए गए हैं. आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं और फिर तत्काल आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी.

इन नंबरों पर करें शिकायत

  • आंध्रप्रदेश: 1800-425-2977
  • अरुणाचल प्रदेश: 03602244290
  • असम: 1800-345-3611
  • बिहार: 1800-3456-194
  • छ्त्तीसगढ़: 1800-233-3663
  • गोवा: 1800-233-0022
  • गुजरात: 1800-233-5500
  • हरियाणा: 1800-180-2087
  • हिमाचल प्रदेश: 1800-180-8026
  • झारखंड: 1800-345-6598, 1800-212-5512
  • कर्नाटक: 1800-425-9339
  • केरल: 1800-425-1550
  • मध्यप्रदेश: 181
  • महाराष्ट्र: 1800-22-4950
  • मणिपुर: 1800-345-3821
  • मेघालय: 1800-345-3670
  • मिजोरम: 1860-222-222-789, 1800-345-3891
  • नागालैंड: 1800-345-3704, 1800-345-3705
  • ओडिशा: 1800-345-6724 / 6760
  • पंजाब: 1800-3006-1313
  • राजस्थान: 1800-180-6127
  • सिक्किम: 1800-345-3236
  • तमिलनाडु: 1800-425-5901
  • तेलंगाना: 1800-4250-0333
  • त्रिपुरा: 1800-345-3665
  • उत्तर प्रदेश: 1800-180-0150
  • उत्तराखंड: 1800-180-2000, 1800-180-4188
  • पश्चिम बंगाल: 1800-345-5505
  • दिल्ली: 1800-110-841
  • जम्मू: 1800-180-7106
  • कश्मीर: 1800-180-7011
  • अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह: 1800-343-3197
  • चण्डीगढ़: 1800-180-2068
  • दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 1800-233-4004
  • लक्षद्वीप: 1800-425-3186
  • पुदुच्चेरी: 1800-425-1082

बता दें कि आपकी ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित राशन डीलर की जांच की जाएगी. अगर उसकी गलती पाई पाए जाने पर न सिर्फ उसकी डीलरशिप जाएगी, बल्कि जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top