IPL 2023 से बाहर होने वाले 16वें खिलाड़ी बने KL Rahul, इन टीमों को सबसे ज्यादा नुकसान

IPL 2023: आईपीएल का इस बार का सीजन खिलाड़ियों की चोट को लेकर चर्चा में रहा है। सीजन शुरू होने से पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे। जबकि कई खिलाड़ी सीजन के बीच में चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है। राहुल ऐसे 16वें खिलाड़ी बन गए हैं जो चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हुए हैं।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे राहुल

केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह ने केवल आईपीएल बल्कि विश्व टेस्ट चैपिंयन शिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। राहुल के पैर में खिंचाव आ गया था, ऐसे में उन्हें चोट से ऊबरने में समय लग सकता है। वहीं केएल राहुल की जगह लखनऊ ने करुण नायर को टीम में जोड़ा है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ी लखनऊ और बेगलुरू के शामिल हैं।

ये खिलाड़ी हो चुके हैं आईपीएल से बाहर

  • जसप्रीत बुमराह, जॉय रिचर्डसन ( मुंबई इंडियंस)
  • मुकेश चौधरी, काइल जेमिसन (चेन्नई सुपर किंग्स)
  • विल जैक्स, रजत पाटीदार, रीस टॉप्ले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
  • ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)
  • केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस)
  • जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स)
  • श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय (राजस्थान रॉयल्स)
  • मोहसिन खान, केएल राहुल, जयदेव उनादकट (लखनऊ सुपरजाइटंस)

आईपीएल में अब तक 16 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। यानि इस बार सीजन चोट से जूझ रहे खिलाड़ियों से भी जुड़ा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान लखनऊ सुपरजाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को हुआ है, क्योंकि दोनों ही टीमों के कप्तान चोटिल हो गए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को नया कप्तान चुनना पड़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top