नई दिल्ली : कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट की फिल्म ‘जी ले जरा’ लगातार डीले हो रही है. अब ताजा खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. इंस्टाग्राम अकाउंट मूवीफाइड बॉलीवुड की खबर के अनुसार प्रियंका ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि इस फिल्म का आईडिया खुद प्रियंका चोपड़ा ने ही दिया था, जिसे अब एक्ट्रेस ने खुद करने से मना कर दिया है. यह फिल्म फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली है.
बता दें, साल 2021 से लेकर आलिया, कैटरीना और प्रियंका की फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर बज बना हुआ है. इस फिल्म में पहली बार तीनों को एक साथ काम करते हुए देखा जाता. हालांकि अब प्रियंका इस फिल्म से बाहर हो गई हैं, जिसके कई कारण सामने आए हैं. सबसे पहली समस्या तीनों की डेट को लेकर आ रही है. तीनों ही फिलहाल अपने-अपने शेड्यूल में काफी बिजी चल रही हैं. जहां प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड मूवी में काम करने को तैयार हैं, वहीं कैटरीना और आलिया के पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं.
View this post on Instagram
जी ले जरा छोड़ने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि अब प्रियंका चोपड़ा की जगह कौन लेगा. ऐसे में खबर है कि अनुष्का शर्मा या कियारा आडवाणी फिल्म में प्रियंका को रिप्लेस कर सकती हैं. हालांकि इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान होना अभी बाकी है. अनुष्का और कियारा फिलहाल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. पर ये बात तो तय है कि इस खबर से प्रियंका चोपड़ा के फैन्स का दिल यकीनन टूट गया है.