DESK: केरल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की से उसके बॉयफ्रेंड सहिक कई लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया. मामला पथानामथिट्टा जिले के निकट अडूर का है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अडूर में पिछले दिसंबर से एक नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न और गैंगरेप किया जा रहा था.
उसका कहना है कि उसने इस घटना को लेकर कई मामले दर्ज किए हैं क्योंकि 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके दोस्त और उसके परिचितों ने कई बार रेप किया. साथ ही साथ इस साल जून में उसके बॉयफ्रेंड ने भी रेप किया. पुलिस ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड सुमेश (19), उसके दोस्त शक्ति (18), अनूप (22), अभिजीत (20) और अरविंद (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाल कल्याण समिति ने की काउंसलिंग
बताया गया कि इस घिनौनी हरकत का उस समय खुलासा हुआ जब मामला जिला बाल कल्याण समिति के पास पहुंचा. काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने अपने साथ हुए गंदे काम की जानकारी दे दी. दरअसल, वह हमेशा चुपचाप रहती थी, जिसके बाद माता-पिता को शक गहरा गया था. वह लगातार उसके चुप रहने की वजह पूछते थे, लेकिन पीड़िता नही बताती थी. इसके बाद उन्होंने बाल कल्याण समिति से संपर्क किया.
रेप होने की बात सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पीड़िता के बयान दर्ज किए और उसकी चिकित्सकीय जांच की गई और मामले दर्ज किए गए. पुलिस का कहना है कि उसने गैंगरेप समेत चार मुकदमे दर्ज किए हैं. रेप की पहली घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी जब लड़की से दोस्ती करने वाले शक्ति ने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया था. बाद में लड़की के करीबी बने अनूप ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया.
पुलिस ने जुलाई के पहले सप्ताह में दर्ज किया केस
पुलिस का कहना है कि अनूप, अभिजीत ने भी उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया. हालांकि अरविंद इस दौरान शामिल नहीं था. मामला जुलाई के पहले सप्ताह में दर्ज किया गया था. सुमेश को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बाकी आरोपियों को शनिवार रात और रविवार सुबह धर दबोचा.