Sawan Special Train: सावन आते ही शिव भक्त पूरी तरह शिवमय हो गए हैं. वैसे ही इस बार के सावन की तो बात ही अलग है. शायद, यही कारण है कि हजारों-लाखों की संख्या में लोग देवघर पहुंच रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन से भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी जसीडीह स्टेशन तक किया जा रहा है. तो अगर आप भी इस सावन देवघर जाकर बाबा भोले का दर्शन करना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. इस खबर में हम ना सिर्फ ट्रेनों के नाम और परिचालन का समय बता रहे हैं, बल्कि ट्रेनों के फेयर चार्ट को भी यहां साझा कर रहे हैं.
इन ट्रेनों का रोज होता है परिचालन
>> (03244) जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन सुबह 7:50 बजे पटना जंक्शन से खुलकर दोपहर 12:55 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 85 रुपए है.
>> (13332) धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस : यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे पटना जंक्शन से खुलकर दोपहर 01:29 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य भी 85 रुपए है.
>> (13208) पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस : यह ट्रेन सुबह 8:55 बजे पटना जंक्शन से खुलकर शाम 04:10 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 45 रुपए है.
>> (03698) गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन रात 11:55 बजे पटना जंक्शन से खुलकर सुबह 05:45 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 45 रुपए है.
इन ट्रेनों का रोज परिचालन नहीं
>> (22844) बिलासपुर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन रात 12:10 बजे पटना जंक्शन से खुलकर सुबह 04:02 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 100 रुपए है. हालांकि, यह ट्रेन सफ्ताह में एक दिन सिर्फ रविवार को परिचालित होती है.
>> (22466) बाबा बैद्यनाथ धाम ट्रेन : यह ट्रेन रात 01:05 बजे पटना जंक्शन से खुलकर सुबह 04:42 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचती है. इसके टिकट का मूल्य 100 रुपए है. बता दें कि यह ट्रेन सिर्फ प्रत्येक गुरुवार को ही परिचालित होती है.