किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल कर भूल जाने से हो सकती है डाटा की चोरी, लॉगइन डाटा ऐप परमिशन ऐसे करें डिलीट

स्मार्टफोन में गेम या फिर कोई ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे इस्तेमाल कर जरूरत नहीं होने पर लोग डिलीट कर देते हैं। किसी भी ऐप को स्मार्टफोन से डिलीट या अनइंस्टॉल करने से पहले लॉगइन डाटा और ऐप परमिशन को रिमूव करना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं करने से डाटा की चोरी होने की संभावना रहती है। अगर आपने भी कोई ऐप अनइंस्टॉल या डिलीट किया है तो यहां जानिए लॉगइन डाटा और ऐप परमिशन को रिमूव करने का तरीका।

ऐप अनइंस्टॉल करने से पहले जरूर करें ये काम

अगर आप किसी ऐप को डिलीट करने की सोच रहें हैं तो इससे पहले प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले आई़डी लॉगआउट करना न भूलें। ऐप को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप लॉग इन इंफन्फोर्मेशन को भी रिमूव कर दें। इससे आप डाटा की चोरी होने से बच सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ऐप परमीशन, फोटो गैलरी परमिशन, कांटेक्ट, SMS, लोकेशन, को भी डिलीट करें।

किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने के साथ ही करें ऐप परमिशन डिलीट

1. ऐप परमिशन को स्मार्टफोन से डिलीट करने के लिए सेटिंग पर क्लिक करें।
2. अब गूगल सर्च करें इसे स्क्रॉल कर भी खोज सकते हैं।
3. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे setting for Google Apps पर क्लिक करें।
4. इसमें से connected apps पर टैप करें। यहां सभी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जिसे इंस्टॉल करते समय परमिशन दिया था।
5. जिस ऐप से डाटा और परमिशन डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
6. अब आप remove access पर क्लिक कर ऐप परमिशन को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

ऐसे करें फाइल मैनेजर से डाटा डिलीट

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने पर फाइल मैनेजर में उस नाम से एक फोल्डर बन जाता है। ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फोल्डर में मौजूद Malicious Files को डिलीट करना जरूरी है। दरअसल ऐप डिलीट करने के बाद इन फाइल्स की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए फाइल मैनेजर को खोलें। इसके बाद एंड्रॉयड नाम के फाइल पर क्लिक करें। यहां उस ऐप के नाम से उपलब्ध ऐप पर क्लिक कर इसे डिलीट कर दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top