G20 Summit के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी संग होगी द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit 2023 : भारत में इस वक्त जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इस समिट में ब्रिटेन, जापान समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं. जो बाइडेन देश की राधजानी दिल्ली उतर गए हैं. अब यूएसए के राष्ट्रीय जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच थोड़ी देर में द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने जो बाइडेन का स्वागत किया. इसके बाद वे होटल के लिए प्रस्थान कर गए हैं. थोड़ी देर में राष्ट्रपति बाइडेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से वार्ता भी होगी. इस दौरान दोनों के कई मुद्दों पर सहमति भी जता सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट को लेकर भव्य इंतजाम किया गया है. इसे लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 19 देश और यूनियन संघ के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन में अबतक कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच चुके हैं.

जानें अबतक कौन-कौन से राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी
ओमान के उपप्रधानमंत्री ओमान असद बिन तारिक बिन तैमूल अल
UN महासचिव एंटोनियो गुटारेस
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव
ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक अल सैद
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
जापान के पीएम फुमियो किशिदा भी पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अजाली असौमानी
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top