Creta और Nexon के छूटे पसीने, 8 लाख की इस एसयूवी दे रही ज्यादा फीचर्स और माइलेज

Maruti Brezza: एसयूवी का बाजार देश के वाहन बाजार में काफी तेजी से बढ़ रहा है। अब बीते अगस्त की ही बात करें तो मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी। इसने बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी पॉपुलर एसयूवी को भी पीछे छोड़ दिया।कंपनी ने इसकी कुल 14,572 यूनिट को पिछले महीनें सेल किया है।

कंपनी ने मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) एसयूवी को 6 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। यह एक 5 सीटर एसयूवी है और 328 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। अगर आपका मन भी इस एसयूवी को खरीदने का कर रहा है। तो इस रिपोर्ट में आज आप इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे।

Maruti Brezza के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

कंपनी की एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) में आपको 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ कंपनी 5-MT और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है। इसमें लगे इंजन के क्षमता की बात करें तो यह इंजन 101 पीएस की अधिकतम पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। लेकिन सीएनजी पर इसके पावर आउटपुट में थोड़ी कमी आ जाती है। इसके सीएनजी वर्जन में कंपनी सिर्फ 5-MT ही देती है।

Maruti Brezza के फीचर्स की डिटेल्स

इस एसयूवी में आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक के साथ) और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें कंपनी 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।

इस एसयूवी के कीमत की बात करें तो बाजार में यह आपको 8.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top