दिवाली-छठ के चलते आसमान पर पहुंचा हवाई किराया, पटना से सस्ता है दुबई-बैंकॉक जाना

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में दिवाली और छठ की छुट्टियों में लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान पटना-बिहार जाने वालों की संख्या ज्यादा होती है. जहां एक तरफ ट्रेन की लगभग सभी सीटें फुल हो चुकी हैं और लोगों को वेटिंग में टिकट लेने में मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, फ्लाइट टिकट के रेट भी आसमान छूने लगे हैं. दिवाली-छठ के चलते बिहार जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स के रेट्स भारी डिमांड की वजह से दोगुने हो गए हैं. जबकि इससे सस्ते टिकट दुबई और बैंकाक के लिए मिल रहे हैं.

पटना से सस्ती है बैंकॉक की टिकट

ट्रैवल वेबसाइट मेकमाईट्रिप के मुताबिक, 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना की सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट 7,003 रुपए की है. वहीं, दिवाली के करीब यानी 9 नवंबर को सबसे सस्ती टिकट 12173 रुपये में मिल रही है. 10 नंवबर को दिल्ली से पटना जाने के लिए अभी सबसे सस्ती टिकट की कीमत 14878 रुपये है तो 11 नवंबर को इसके लिए आपको 15,823 रुपये चुकाने होंगे.

वहीं, स्पाइसजेट 11 नवंबर को नई दिल्ली से बैंकॉक की डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट 11,466 रुपये में दे रही है. इसी तरह फिलहाल नई दिल्ली से दुबई के लिए 11 नवंबर की एयर इंडिया की टिकट 13,101 रुपये में मिल रही है. नेपाल की राजधानी काठमांडू हवाई जहाज से जाना भी 11 नवंबर को दिन पटना जाने से सस्ता है. काठमांडू का टिकट एयर इंडिया 7,050 रुपये में दे रही है.

कई रूट्स पर बढ़ा है किराया

दिवाली और छठ पर दिल्ली-पटना ही नहीं कई अन्य रूट्स पर भी किराया बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. मुंबई से पटना दिवाली और छठ में जाना चाहता है तो 9 से 17 नवंबर के बीच यात्रा के लिए सबसे सस्ता टिकट के लिए 12934 से लेकर 18,152 रुपये खर्च करने होंगे. मुंबई से जयपुर का किराया भी 9 से 11 नवंबर के बीच 8739 से 9384 रुपये पर जा पहुंचा है. बेंगलुरू से पटना आम दिनों में 9200 रुपये के करीब रहता है. दिवाली पर इस रूट का हवाई किराया 13,800 तक जा पहुंचा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top