Rashifal Today: मंगलवार 25 जुलाई को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर, जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से…
जानें अपनी राशि का हाल
मेष (Aries Horoscope Today )
मित्रों से वाद विवाद न करें. पीठ रोग से बचाव करें. रुके काम में सफलता मिलेगी.
शुभ रंग: गेरुआ
वृष (Taurus Today Horoscope)
धन खर्च से परेशानी बढ़ेगी. अपनी वाणी पर संयम रखें. व्यापार में सलाह से बदलाव करें.
शुभ रंग: कत्थई
मिथुन (Gemini Horoscope Today)
महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. शेयर मार्केट में निवेश सोच कर करें. घर में बदलाव न करें.
शुभ रंग: जामुनी
कर्क (Horoscope Today Cancer)
मानसिक रोगों से बचाव होगा. कार्य करने में लापरवाही न करें. समय पर रिश्तेदार की मदद मिलेगी.
शुभ रंग: आसमानी
सिंह (Leo Rashifal Today)
अपनों से विवाद न करें. मित्र से अलगाव खत्म होगा. रुका हुआ धन मिलेगा.
शुभ रंग: पीला
कन्या (Virgo Horoscope Today)
प्राइवेट नौकरी में बदलाव से फायदा होगा. नए अवसर की प्राप्ति होगी. शाम तक मन में चिंता रहेगी.
शुभ रंग: गेरुआ
तुला (Libra Horoscope Today)
पारिवारिक कलह हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. पुरानी बीमारी धीरे-धीरे कम होगी.
शुभ रंग: नीला
वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
मुकदमे में विजय मिलेगी. गलत खान पान से परहेज करें. व्यापार में सफलता का प्रयास जारी रखें.
शुभ रंग: गेरुआ
धनु (Sagittarius Horoscope Today)
परिवार के साथ घूमने का योग है. बच्चों को मनाने का प्रयास करें. छात्रों के लिए दिन शुभ है.
शुभ रंग: सुनहरी
मकर (Capricorn Rashifal Today)
पिता का स्वास्थ्य खराब होगा. जल्दबाजी से कोई काम न करें. वात की समस्या में आराम होगा.
शुभ रंग: गाजरी
कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
नौकरी के योग मजबूत होंगे. परिवार से बात ना छुपाएं. सुबह के समय योग ध्यान करें.
शुभ रंग: गुलाबी
मीन (Pisces Rashifal Today)
ससुराल से रिश्ते खराब होंगे. अपने आप पर संयम रखें. कार्य क्षेत्र में बदलाव न करें.
शुभ रंग: सफेद