AC Water: एसी से नहीं निकल रहा पानी? तो आने वाली है ‘मुसीबत’, हो सकते हैं ये नुकसान

Split AC हो या फिर Window AC, अगर आप एसी का सही ढंग से ख्याल नहीं रखेंगे तो आपका एसी चलते-चलते आपको धोखा भी दे सकता है. एसी में एक ऐसी जगह होती है जहां से बाहर की तरफ पानी निकलता है लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर पानी निकलना बंद हो जाए, तो क्या होगा?

अगर Air Conditioner से बाहर की तरफ पानी नहीं निकल रहा है तो इससे आपके एसी को नुकसान भी हो सकता है. आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि एसी से पानी नहीं निकलने पर एसी को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं?

AC Problems: पानी नहीं निकलने के कारण?

ड्रेनेज पाइप में रुकावट: ड्रेनेज पाइप में धूल, मिट्टी या अन्य कण जम होने की वजह से अगर गंदगी भरी हुई है तो पानी बाहर नहीं निकल पाएगा. अगर आपके एयर कंडीशनर में ड्रेनेज पंप है तो पंप की खराबी से भी पानी नहीं निकलता.

कंडेनसर कॉइल: कंडेनसर कॉइल अगर साफ नहीं है तो उसमें बर्फ जम सकती है जिससे पानी का बहाव रुक सकता है. इसके अलावा कंडेनसर कॉइल में लीकेज है तो भी पानी का बहाव प्रभावित हो सकता है.

गैस लीकेज: एसी की गैस अगर लीक हो रही है तो पानी न निकलने का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

Air Conditioner से पानी न निकलने के नुकसान

अगर आपके एयर कंडीशनर से पानी नहीं निकल रहा है तो एसी की क्षमता कम हो सकती है जिससे एसी सही से रूम में कूलिंग नहीं करेगा. इसके अलावा अगर एसी से पानी नहीं निकलता है तो एयर कंडीशनर की लाइफ कम हो सकती है और एसी में लगे कई इलेक्ट्रिकल पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं.

AC से पानी न निकले तो क्या करें?

अगर आपके भी एसी से पानी निकलना बंद हो गया है तो तुरंत एयर कंडीशनर को बंद करें और फिर अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि एसी को कैसे ठीक करना है तो एसी मैकेनिक को बुलाएं और दिक्कत को ठीक कराएं.

BSNL: 70 दिन के हैं ये अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान, 200 रुपए से कम है इनकी कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top