मुंबई

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने 12 नक्सलियों को किया ढेर; ऑटोमोटिव हथियार बरामद

Encounter in Gadchiroli: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में 12 नक्सलियों की मौत हो गई है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है। पुलिस ने 7 ऑटोमैटिक राइफल के साथ तीन AK47 भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें डिप्टी एसपी ऑप्स के नेतृत्व में 7 सी60 दलों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, क्योंकि गांव के पास 12-15 नक्सलियों के डेरा डाले होने की गुप्त सूचना मिली थी।

इसके बाद दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक छह घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही। इलाके की तलाशी में अब तक 12 नक्सिलयों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा अब तक 3 एके47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं।
एक जवान घायल

मृत नक्सलियों में से एक की पहचान डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम, टिपागड़ दलम के प्रभारी के रूप में की गई है। नक्सलियों की आगे की पहचान और इलाके की तलाशी जारी है। इधर, सी60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं, उन्हें इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया है।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में सी60 कमांडो ने कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिए हैं। इस सबसे बड़े ऑपरेशन के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से सी60 कमांडो की टीम को 51 लाख रुपए के पुरस्कार का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button