Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 प्री-रिजर्वेशन को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग

Samsung Galaxy Z Fold 6: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही मार्केट में दो नए स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 और Z Fold 6 को पेश करने वाली है। सैमसंग की तरफ से इन दोनों फोल्डेबल फोन्स को 10 जुलाई को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked 2024) में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इन नई जनरेशन वाले फोल्डेबल फोन्स का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इन दोनों ही फोल्डेबल फोन्स की प्री बुकिंग शुरू हो रही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6  के लॉन्च के अभी कुछ ही दिन बचे हुए हुए लेकिन इनकी प्री रिजर्वेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक एक्स यूजर ने Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6  के प्री रिजर्वेशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

इस दिन से शुरू हो रही है

एक्स यूजर के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 की प्री बुकिंग 26 जून 2024 से शुरू हो सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी प्री बुकिंग को लेकर किसी बी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि उम्मीद है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से पहले इसकी प्री बुकिंग शुरू हो सकती है। लीक्स के मुताबिक यह दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन्स स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications

  • Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको 7.6 इंच की इंटरनल डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है।
  • इसमें आपको 6.3 इंच का एक्सटरनल डिस्प्ले मिलेगी। आउटर डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • आउटर डिस्प्ले में आपको पंच होल डिजाइन के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको  Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • अगर इसके स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी।
  • इस फोल्डेबल फोन में आपको 4400mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • Samsung Galaxy Z Fold 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स

  • Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Samsung Galaxy Z Flip 6 में कंपनी ने आउटर साइड में 3.4 इंच की डिस्प्ले  दे सकती है।
  • इस फ्लिप फोन में परफॉर्मेंस के लिए  Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमें आपको 256GB और 512GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • Samsung Galaxy Z Flip 6 में आपको 50+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top