Bihar Politics: 15 अगस्त को लेकर पटना में सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. गांधी मैदान को भी सुरक्षा के नजरिए से अब आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण भी सभी को भेज दिया गया है, लेकिन इसमें अब बिहार सरकार के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद आरजेडी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगा रही है और कह रही है कि जानबूझ कर ये किया गया है. वो अपने अधिकारी से ऐसा करवा रहे हैं.
सुनील कुमार सिंह का फुट पड़ा गुस्सा
दरअसल, 15 अगस्त को लेकर सभी विधायक और नेता को स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन इस निमंत्रण पत्र में बड़ी लापरवाही हुई है. एमएलसी सुनील कुमार सिंह को विरोधी दल यानि कि बीजेपी का नेता बताया गया है. जिसके बाद सुनील कुमार सिंह का गुस्सा फुट पड़ा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर ये सब कुछ हो रहा है. अपने नालंदा जिले के अधिकारी से वो ऐसा करवा रहे हैं.
Jailer Box Office Collection Day 3: थलाइवा का जलवा कायम, तीन दिनों में ही रजनीकांत की ‘जेलर’ ने हासिल कर लिया ये मुकाम
माननीय नहीं लिखे जाने पर भी हुए नाराज
आपको बता दें कि ये पत्र पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने उन्हें निमंत्रण भेजा है. पत्र में उनके पद के बाद पार्टी का नाम विरोधी दल लिखा गया है. सुनील सिंह बिहार विधान परिषद में महागठबंधन के उप मुख्य सचेतक हैं, लेकिन भेजे गए पत्र में उन्हें विधान परिषद में विरोधी दल का उप मुख्य सचेतक बताया गया है. वहीं, उनके नाम के आगे माननीय नहीं लिखे जाने पर भी वो नाराज है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पत्र के साथ लिखा है कि परंपरा यही रही है कि जनप्रतिनिधियों के पद नाम के साथ माननीय लिखा जाता है, लेकिन पटना के कमिश्नर ने ये परंपरा भी नहीं निभायी है.