Delhi IGI Airport में तब हड़कंप मच गया, जब एक फोन कॉल से दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके फौरन बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि, स्पाइसजेट की दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एसजी 8946, जो कुछ ही देर में IGI एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, उसे एक फोन कॉल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद जांच में ये कॉल फर्जी पाई गई.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि, बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
साथ ही मामले में जांच भी शुरू की गई, हालांकि फ्लाइट शाम 6 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई. इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम विमान की गहन तलाशी ले रही हैं.