india

BSNL लाया ऐसा प्लान कि जियो-एयरटेल की सिट्टी बिट्टी गुल, 5 रुपये में 365 दिन तक मिल रही अनोखी सुविधाएं

नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो फिर डेटा की जरूरत तो पड़ती ही होगी, क्योंकि बिना इसके आपका मोबाइल किसी काम का नहीं। आज की दुनिया में अगर आप इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं तो फिर जीवन बेकार है, क्योंकि इसके बिना कुछ नहीं मिलता। इंटरनेट चलाने के लिए आपको डेटा की जरूरत होती है, जो यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी है।

देशभर में अब कई ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं, जिसका आप आराम से फायदा प्राप्त कर सकते हैं। देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल इन दिनों यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रही है, जिसका आराम से रिचार्ज कराकर बंपर डेटा प्राप्त कर सकते हैं।

बीएसएनएल का यह प्लान मचा रहा गर्दा

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का सस्ता प्लान जिसकी कीमत 1515 रुपये तय की गई है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एक नहीं बल्कि ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जिसकी वैलिडिटी भी काफी लंबी है। प्लान में यूजर्स को 2जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है।

इसके अलावा यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। अगर आपने यह ऑफर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। इसकी वजह कि यूजर्स को प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं, जो सुनहरा मौका है।

डेटा खत्म होने पर भी चलता रहेगा इंटरनेट

बीएसएनएल प्लान का यह ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसका डेटा खर्च होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा। इंटरनेट की स्पीड घटकर 40KBPS रह जाएगी। प्रीपेड प्लान का प्रतिदिन का खर्च निकाले तो करीब 5 रुपये आएगा। मंथली खर्च निकाले तो 126 रुपये होगा। जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के कई प्लान ऐसे हैं जो बाकी कंपनियों पर भारी पड़ रहे हैं, जिनका आप दौड़कर रिचार्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button