DESK: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस में सवार 35 श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए गए थे. वापस बिहार के आरा जा रहे थे. बस में सवार एक श्रद्धालु की मानें तो ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक्सप्रेसवे पर थोड़ी देर के लिए जाम जैसी स्थिति हो गई.
एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर से टकराई बस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर पहले से खड़ा था. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. हादसा कैसे हुआ, यात्रियों से जानकारी जुटाई जा रही है. इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखरे हुए थे.
जहां पर यह हादसा हुआ है, वहीं पर रात में एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गया था. ट्रेलर का ड्राइवर अपनी गाड़ी कर ट्रक को देखने गया था, तभी यह हादसा हुआ.
अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों ने एंबुलेंस को बुलाया. घायलों को जिला अस्पताल और गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में कुल 13 मरीजों को भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें तीन की मौत हो गई.