New Delhi: रिजर्व बैंक के एक फैसले ने एक बार फिर नोटबंदी की याद दिला दी है। आरबीआई के फैसले के अनुसार आरबीआई 2000 रुपए के नोट वापस लेगी। 2000 रुपए के नोट की छपाई अब बंद हो रही है। 30 सितंबर तक बैंक के नोट वापस RBI में जमा कराने होंगे। 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट बैंक में जमा किए जा सकेंगे। शुक्रवार शाम आए इस बड़े फैसले के बाद कांग्रेस की ओर से बड़ा रिएक्शन आया है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता जयराम रमेंश ने ट्वीट किया है।
https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1659555455574896642?s=20
जयराम रमेश ने किया ट्वीट, कही ये बात
अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने कहा कि ‘हमारे स्वयंभू विश्वगुरु की खासियत। पहले एक्ट करते हैं, फिर सोचते हैं।’ रमेश ने आगे लिखा कि ‘8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं।’