New Delhi: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर खींचतान जारी है. मामला यहां तक पहुंच गया कि भारत की इतिहास में तीसरी बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले 1952 और 1976 में सत्तापक्ष और विपक्ष में आपसी सहमति नहीं बनने के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया गया था. लोकसभा स्पीकर कौन होगा, इसके लिए आज वोटिंग की जाएगी. वहीं, अगर बुधवार सुबह 11 बजे से पहले सहमति बन जाती है तो यह चुनाव नहीं कराया जाएगा. बता दें कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष से ओम बिरला तो वहीं विपक्ष की तरफ से के सुरशे चुनावी मैदान में है. ओम बिरला कोटा से तीसरी बार सांसद बने हैं. वहीं के सुरेश केरल से आठ बार सांसद बन चुके हैं. स्पीकर पद के दोनों दावेदारों ने नामांकन पत्र भर दिया है.
इतिहास में तीसरी बार होने जा रहा है चुनाव
आपको बता दें कि विपक्ष ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी और उन्होंने इस मांग के माने जाने के बाद लोकसभा स्पीकर पद के लिए समर्थन देने की भी बात कही थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस मांग को नहीं माना और दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई. जिस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. भाजपा विपक्ष के सामने झुकने को तैयारी नहीं है. वहीं, बुधवार को सुबह 11 बजे से स्पीकर पद के लिए वोटिंग की जाएगी.
जानें किसके कितने सांसद
आपको बता दें कि लोकसभा में सांसदों की कुल संख्या 543 हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीट अपने नाम किए. वहीं, एनडीए के कुल 293 सांसद हैं. इंडिया एलायंस की बात करें तो उनके पास कुल 233 सांसद हैं. वहीं, सात सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक लोकसभा में शपथ नहीं ली है. जिसमें इंडिया एलायंस के 5 सांसद शामिल है. जिस वजह से ये सभी सांसद स्पीकर पद के लिए चुनाव नहीं कर सकते हैं. अन्य के खाते में 14 सीट है और एक सीट खाली है. यह सीट राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुआ है. यहां पर उपचुनाव होने वाला है.
कैसे होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव?
आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव साधारण बहुमस से किया जाता है यानी कि चुनाव के समय जितने भी सांसद लोकसभा में उपस्थित होंगे वह वोट करेंगे. मौजूद सांसदों की संख्या के अनुसार जिसे 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे, वो लोकसभा स्पीकर चुन लिया जाएगा. एनडीए के पास सदन में बहुमत है. इसलिए ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर नियुक्त करने में सत्ता पक्ष को परेशानी होने की संभावना नहीं जताई जा रही है.