11.8 C
New York
October 18, 2024
Entertaninment

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद इंडिया में रिलीज को तैयार फिल्म ‘अल्फा बीटा गामा’

नई दिल्ली : कान फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने के बाद श्रीकुमार शंकर की पहली फिल्म “अल्फा बीटा गामा” अब थियेटर में रिलीज़ हो रही है. जरा सोचिए, कोरोना काल में पहले लॉकडाउन के दौरान एक आदमी, उसकी पत्नी और पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड एक ही घर में 14 दिनों के लिए बंद हो गए हों तो उसका नज़ारा क्या होगा? क्या होगा घर के अंदर का माहौल? कुछ ऐसे ही मसालेदार तड़के के साथ एक लव स्टोरी फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में आ रही है 8 मार्च को जिसका नाम है “अल्फा बीटा गामा”.

इस फिल्म को बनाया है पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के कुछ लोगों ने एक टीम बना कर. फ्रेश सब्जेक्ट, अनछुई कहानी है और यही वजह है कि इस फिल्म ने पिछले 2 से 3 सालों में दुनियाभर में वाहवाही बटोरी है. लेखक निर्देशक श्रीकुमार शंकर की फिल्म “अल्फा बीटा गामा” का इंडियन पैनोरमा में ऑफिशियली सलेक्शन के साथ 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल IFFI गोवा में  तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ. उसके बाद फिल्म अल्फा बीटा गामा ने दुनियाभर के एक से बढ़कर एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में आकर्षण का केंद्र बनी.

फिल्म के लेखक और निर्देशक श्रीकुमार शंकर कहते हैं कि “हमारी एक शानदार टीम है जिसमें सभी दोस्त हैं और हम सभी ने मिलकर रिश्तों की कहानी का एक नया पहलू दिखने की कोशिश की है. दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में हमारी फिल्म को काफी प्यार मिला है और मुझे लगता है कि इसे दर्शक भी खूब पसंद करेंगे”.

साल 2022 में INB मिनिस्ट्री ने फिल्म अल्फा बीटा गामा को भारत का नेतृत्व करने के लिए बर्लिन फिल्म महोत्सव में भेजा जहां यूरोपियन फिल्म मार्केट का मंच सजा था. 2022 में ही फिल्म को 75वें कॉन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने का मौका मिला. यहां भारत में अलग अलग भाषाओं में 6 फिल्में गई थीं जिसमें अल्फा बीटा गामा इकलौती हिंदी फिल्म थी जिसकी स्क्रीनिंग कॉन फिल्म फेस्टिवल में हुई. फिल्म को इस समारोह में जबरदस्त सराहना मिल. USA स्थित वॉशिंगटन में आयोजित तस्वीर फिल्म में जब फिल्म अल्फा बीटा गामा पहुंची तो सबका दिल जीत लिया.

साल 2023 में यूरोप में स्थित ऑस्ट्रिया में हुए रिएक्टर फिल्म फेस्टिवल फिल्म को ऑफिशियल एंट्री मिली. इस महोत्सव में फिल्म की अभिनेत्री रीना अग्रवाल को बेस्ट एक्टर के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इस फेस्टिवल में दुनियां भर के 40 देशों की चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित हुई जहां अल्फा बीटा गामा ने काफी वाह वाही लूटी.

लेखक और निर्देशक श्रीकुमार शंकर की फिल्म अल्फा बीटा गामा एक लव स्टोरी हैं, जिसमें स्लाइस ऑफ लाइफ के बीच ढेर सारी कॉमेडी है. फिल्म में रीना अग्रवाल के अलावा निशान ननैया और अमित कुमार वशिष्ठ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म छोटी फिल्म प्रोडक्शन और नाउनसेंस के बैनर तले बनी है. अल्फा बीटा गामा को 70mm टॉकीज, सामंत चौहान और अगस्त्य जैन ने प्रस्तुत किया है. मोना शंकर, मेनका शर्मा, जितिन राज और थॉमस पुन्नूस ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Related posts

Why Amitabh Bachchan Never Worked with Govinda After Bade Miyan Chote Miyan – 26 Years Later, the Answer Revealed

Top Hindustan

Raksha Bandhan Special: How Did These Films Based on the Beautiful Bond of Siblings Perform at the Box Office? One Flopped Despite a Good Story

Top Hindustan

For Pushpa 2 fans, there’s a mix of joy and concern! A potential risk looms over Allu Arjun’s film just a month before release!

Top Hindustan

Stree 2 Box Office Collection Day 3: After Shah Rukh, It’s Now Salman’s Turn! These 5 Films Couldn’t Compete with ‘Stree 2’

Top Hindustan

बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग Jhanvi Kapoor ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, ओरी भी साथ आए नजर

Top Hindustan

“Take care of it, I’ll come to pick it up after a year…” Shah Rukh Khan’s story will make you emotional too.

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now