Folliculitis : बारिश में इस इंफेक्शन के कारण जांघ और पैरों में होती है दानेदार खुजली, बालों की जड़ों में निकलते हैं फफोले
Folliculitis: आपने नोटिस किया होगा कि कई बार शरीर के कई अंगों पर जहां बाल होते हैं वहां सफेद मवाद वाले दाने निकल आते हैं। खासकर कि बरसात के मौसम में ये समस्या ज्यादा होती है। इसे असल में फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन (Folliculitis) है जिसमें शरीर के तमाम बालों के आस-पास बैक्टिरियल इंफेक्शन हो जाता है और नमी और गंदगी की वजह से ये पूरे शरीर में फैलने में लगता है। ये इंफेक्शन शरीर में हर तरफ फैल सकता है जैसे पैरों में, हाथों में, पीठ के बालों में, छाती के बालों और यहां तक कि चेहरे के आस-पास के बालों तक में। आइए, जानते हैं इस बीमारी के विस्तार से।
फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन का कारण
फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन आमतौर पर कपड़े के घर्षण से या शेविंग हो सकता है। पर बारिश में ये दिक्कत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि नमी ज्यादा होती है और फिर लंबे समय तक कपड़ों का स्किन से चिपके रहना, गंदगी के साथ रिएक्ट करता है और स्किन पर इंफेक्शन का कारण बनता है। इसके अलावा फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन इन कारणों से भी होता है, जैसे-
-डर्मेटाइटिस
-त्वचा के बाल टूटने की वजह से
-दुर्घटना या सर्जिकल चोट से भी हो सकता है।
-ऐसे कपड़े पहनना की वजह से जिससे पसीना और गर्मी बाहर न निकल पाए।
फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन के लक्षण-Folliculitis symptoms in hindi
-फॉलिकुलिटिस का पहला लक्षण है शरीर के बालों के पास दानेदार खुजली।
-दूसरा, इन दानों का पक जाना और मवादभर जाना।
-फूट जाने पर इनसे खून या पस बहना।
– स्किन में सूजन, जलन और खुजली होना।
फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन से बचाव और उपाय-Treatment prevention tips
फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन से बचाव के लिए पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि बारिश के मौसम में गीले कपड़ों से दूरी बनाएं और ऐसे कपड़े पहनें जिसमें पसीना न जमा हो। दूसरा, चिपके कपड़ों से बचें जिससे बाल न टूट जाए। साथ ही अगर आपको ये इंफेक्शन किसी जगह नजर आ रही है तो तुरंत स्किन एक्सपर्ट को दिखाकर दवा लें और इसे फैलने से रोकें। इसके अलावा शेविंग करते हुए इंफेक्शन का ध्यान रखें। अपनी चीजों को किसी के साथ शेयर करने से बचें।