Free Ration Date : फ्री राशन बांटने की तारीख फाइनल, जानें कब से कब तक मिलेगा गेहूं-चावल

Free Ration Date: यूपी में फ्री राशन देने को लेकर तारीख फाइनल कर दी गई है। नि:शुल्क राशन वितरण 23 अगस्त तक किया जाएगा। लखनऊ के प्रभारी डीएसओ संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार से राशन वितरण शुरू हो गया है। इस दौरान पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल) नि:शुल्क मिलेगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल (कुल 35 किलो राशन) का मुफ्त वितरण होगा। कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के तहत किसी भी कोटे की दुकान से राशन ले सकते हैं। वितरण में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कार्डधारक इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के एआरओ से करें।

हरदोई में कटे 2279 अपात्र राशन कार्ड

 

हरदोई पूर्ति विभाग की ओर से डीएम के निर्देश पर जिले में राशन कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिले की 1624 दुकानों में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। अब तक के सत्यापन में 2279 राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। इनमें कोई पक्का मकान होने तो कोई जमीन अधिक होने के बावजूद सरकारी राशन लेकर हजम कर रहा था। 19 ब्लाकों की ग्राम पंचायतों व 13 निकायों के 245 वार्डों में दो सदस्यीय टीम का गठन कर राशन कार्डों की जांच का कार्य शुरू कराया है।

IND v MAS FINAL Hockey Highlights: भारत ने चौथी बार जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को हराया

 

टीम अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर रही है। इनके स्थान पर प्रधान व ग्राम सचिव के प्रस्ताव के आधार पर पात्रों के कार्ड बनाए जाएंगे। टीम में गांव के ग्राम सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी व नगरपालिका के कर्मचारी को शामिल किया है। पूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल कार्ड सात लाख 35 हज़ार पांच सौ 84 राशन कार्ड हैं। इसमें छह लाख 55 हजार 857 पात्र गृहस्थी कार्ड हैं। इन कार्डो पर 27 लाख 97 हजार 115 यूनिट है। इनके अलावा एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय कार्ड हैं। ज़िले में चल रहे सत्यापन में कुल 2279 राशन कार्ड निरस्त किए गये। इसमें 167 अंत्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी 2212 कार्ड निरस्त किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top