Friday, December 27, 2024
india

SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते में हासिल कर सकते हैं होम लोन, ऑफर सिर्फ इस तारीख तक

नई दिल्ली. अगर आप होम लोन लेकर अपना घर बनाने या खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक काफी अच्छा ऑफर लेकर आया है. एसबीआई होम लोन पर अपने ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट (0.65 फीसदी) तक छूट दे रहा है.

होम लोन लेने वालों को एक खास अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.65 फीसदी तक की रियायत दे रहा है. हालांकि आप इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक ही उठा सकते हैं. खास बात है कि होम लोन पर ये रियायत सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी.

क्या होता है CIBIL स्कोर

सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल साख और हिस्ट्री के बारे में बताती है. आपने अपने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड को किस तरह से मैनेज किया है सिबिल स्कोर उस बारे में भी बताता है. क्रेडिट स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच हो सकती है.

कितने CIBIL स्कोर पर क्या है होम लोन पर छूट

>> 750-800 और उससे ऊपर के सिबिल स्कोर के लिए ऑफर अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर 8.60 फीसदी है. इस दौरान 0.55 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
>> 700 से 749 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी ब्याज दर 8.7 फीसदी है.
>> 550-699 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई कोई छूट नहीं दे रहा है. प्रभावी दर क्रमशः 9.45 फीसदी और 9.65 फीसदी है.
>> 151-200 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान होम लोन पर 0.65 फीसदी छूट दे रहा है. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7 फीसदी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *