IND Vs ENG: एक खिलाड़ी की चोट से खुली देवदत्त पडिक्कल की किस्मत, मिल गया डेब्यू का मौका

India vs England 5 Test Devdutt Padikkal : धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में देवदत्त पाडिक्कल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। इस सीरीज में देवदत्त टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद अब पडिक्कल की किस्मत खुल गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की। टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रजत पाटीदार को एक दिन पहले प्रैक्टिस करते हुए चोट लग गई थी जिसके चलते उनको धर्मशाला टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है और देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

इस सीरीज में 5 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू

बता दें, भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। पडिक्कल पांचवें खिलाड़ी हैं इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले। पडिक्कल से पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप डेब्यू कर चुके हैं। देवदत्त पडिक्कल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 314वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इस सीरीज में रजत पाटीदार 310, सरफराज खान 311, ध्रुव जुरेल 312, आकाश दीप 313वें खिलाड़ी थे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले।

देवदत्त ने रजत पाटीदार को किया रिप्लेस

धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले हैं। पहला जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। क्योंकि आकाश दीप को इस मैच से बाहर रखा गया है। इसके अलावा रजट पाटीदार जिनको चोट लग गई उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है। हालांकि रजत पाटीदार के लिए ये सीरीज कुछ खास नहीं रही है। वो बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top