IND vs ENG: वर्ल्ड कप में आज 29 वां मैच खेला जाना है. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मुकाबले के जरिये टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. टीम को चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह एक ऑलराउंडर की तलाश होगी. जो कि टूर्नामेंट में टीम की जीत की लय को बरकरार रखने के लिए बेहद अहम साबित होगा.
मुकाबले में हार्दिक पांड्या की जगह आर अश्र्विन को टीम में मौका दिया जा सकता है. क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन के सामने टीम इंडिया को एक बेहतर ऑलराउंडर के साथ स्पिनर की भी तलाश होगी. जो टीम में उनकी भरपाई कर सकें. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
World Cup 2023: क्या चोट का बहाना कर मैदान से बाहर गए शादाब खान? इस दिग्गज के बयान से खड़ा हुआ बवाल
वहीं टीम में बाकी बदलाव की बात करें तो उसमें ऐसा कोई चेंज नजर नहीं आता है. ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरेंगे. फर्स्ट डाउन विराट कोहली टीम को सहारा देने आयेंगे. जबकि सबसे मुश्किल पोजिशन नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम में नजर आ सकते है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा और आर अश्र्विन टीम में देखने को मिल सकते है. वहीं गेंदबाजी क्रम में टीम में बदलाव की संभावना कम होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.