10.5 C
New York
October 18, 2024
itc 1690207293
india

मारुति सुजुकी ने वापस बुलाईं 87 हजार से ज्यादा कारें, इन दो गाड़ियों के स्टीयरिंग रॉड में मिली गड़बड़ी

DESK: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्टीयरिंग रॉड की समस्या दूर करने के लिए अपने एस-प्रेसो और ईको मॉडल की 87,599 गाड़ियों को वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इन इकाइयों का उत्पादन पांच जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के दौरान हुआ था। इनके स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं।

स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभवतः गड़बड़ी 

मारुति ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि इन वाहनों में इस्तेमाल किए गए स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभवतः गड़बड़ी है। इससे वाहन की स्टीयरिंग के सुचारू संचालन पर असर पड़ सकता है।’’ कंपनी ने कहा कि इस समस्या से प्रभावित वाहनों के मालिकों को अधिकृत वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा जहां पर उनके वाहन के दोषपूर्ण हिस्से को निःशुल्क बदल दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में किसी भी वाहन विनिर्माता कंपनी का किसी गड़बड़ी के लिए अपने वाहन को वापस बुलाने का यह सबसे बड़ा मामला है।

टीवीएस मोटर का मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ पर

टीवीएस मोटर कंपनी का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये रहा है। बिक्री मजबूत रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 305 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,348 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि जून, 2023 को समाप्त तिमाही में निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 9.53 लाख इकाई हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 9.07 लाख इकाई रही थी।

Related posts

अब महज 166 रुपये में खरीदें Motorola का ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन, लोगों ने खरीदने के लिए भीड़ लगाई

Top Hindustan

जल्दबाजी में UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए पैसे? करें यह काम पाई-पाई मिलेगी वापस

Top Hindustan

OnePlus Nord 3 5G की धमाकेदार एंट्री होगी आज, कैमरा और बैटरी ऐसी कि लोग भूल जाएंगे iPhone!

Top Hindustan

Red Sea Crisis: Oil Markets Make Contingency Plans for Weeks of Chaos

Top Hindustan

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, बुरी तरह फंसा पेंच

Top Hindustan

Onion Price : त्योहार से ठीक पहले फिर रुलाने लगा प्याज, दिल्ली में 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंची कीमत

Top Hindustan

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now