टीम है या मजाक…एक बल्लेबाज ने ठोके 92 रन, बाकी 10 खिलाड़ी आधे भी नहीं बना सके

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच चौंकाने वाला नतीजा लेकर आया. किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारतीय टीम श्रीलंका को हराने की स्थिति में होकर भी टाई के लिए मजबूर हो जाएगी. ये चौंकाने वाला लेकिन रोमांचक मुकाबला था. एक दिन बाद कोलंबो से हजारों मील दूर इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक और चौंकाने वाला मैच देखने को मिला. मैच से ज्यादा इसमें एक टीम की बल्लेबाजी चौंकाने वाली थी, जिसमें टीम के आधे से ज्यादा रन सिर्फ एक बल्लेबाज ने जड़ दिए और बाकी 10 सिर्फ खानापूर्ति करते दिखे. ये तमाशा हुआ इंग्लैंड की लीग ‘द हंड्रेड’ में, जहां सदर्न ब्रेव और बर्मिंघम फीनिक्स की पुरुष टीमों के बीच मुकाबला था.

सदर्न ब्रेव की जीत, फीनिक्स का सरेंडर

एजबेस्टन ग्राउंड में शनिवार 3 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में ब्रेव ने पहले बैटिंग की और 100 गेंदों में 2 विकेट खोकर 169 रन बनाए. उसके लिए ओपनर जेम्स विंस ने धमाकेदार बैटिंग की और सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 90 रन कूट दिए. उनकी पारी में 6 छक्के और 6 ही चौके भी शामिल थे. उनके अलावा काइरन पोलार्ड ने 22 गेंदों में 38 रन जड़े. इसके बाद मेजबान टीम फीनिक्स की बारी आई और यहां दिखा अजीबोगरीब प्रदर्शन.

फीनिक्स के लिए ओपनिंग में उतरे आक्रामक बल्लेबाज बेन डकेट, जो टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं. उन्होंने यहां भी यही किया और आते ही रन लूटने शुरू कर दिया. लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते ही और एक-एक कर सब आउट होते गए. आखिर में फीनिक्स की टीम पूरी 100 गेंदों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी और 32 रनों से ये मैच हार गई. फीनिक्स की इस हार के लिए उसके बल्लेबाजों का खास प्रदर्शन था, जिसमें सिर्फ बेन डकेट अपना जलवा दिखा सके.

अकेले लड़े डकेट, बाकी 10 ने किया निराश

बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने सिर्फ 53 गेंदों में 92 रन कूट दिए, 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके बाद टीम के लिए दूसरा बड़ा स्कोर सिर्फ 11 रन था, जो बल्लेबाजों ने बनाए. इन तीनों के अलावा बाकी 8 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए. कुल मिलाकर फीनिक्स के 137 रनों में से 92 रन सिर्फ डकेट के बल्ले से निकले थे, जबकि बाकी 10 बल्लेबाज इसके आधे भी नहीं बना सके. इन 10 बल्लेबाजों ने मिलकर 47 गेंदों में सिर्फ 39 रन बनाए और टीम हार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top