Reliance Jio Offer: रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक शानदार Freedom Offer निकाला है. इस ऑफर का फायदा वो लोग उठा सकते हैं जो घर में नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना चाहते हैं. ऑफर की शुरुआत आज यानी 26 जुलाई 2024 से हो गई है और इस ऑफर का फायदा आप लोग अगले महीने 15 अगस्त 2024 तक उठा पाएंगे.
Reliance Jio AirFiber Freedom Offer में आप लोगों को किस चीज का फायदा मिलेगा और आप कैसे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं? आज हम आप लोगों को इन्हीं जरूरी सवालों के जवाब देने वाले हैं.
Jio AirFiber Offer: जानिए ऑफर डिटेल
रिलांयस जियो के मुताबिक, नए ऑफर के तहत एयरफाइबर से जुड़ने वाले ग्राहकों को नए कनेक्शन पर कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज (AirFiber Installation Charge) नहीं देना होगा. गौर करने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है.
अगर आप 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच इस ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा, यानी सीधा 1000 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा. छूट का फायदा तभी मिलेगा जब आप 3 महीने, 6 महीने या फिर 12 महीने वाले प्लान को चुनेंगे. यह ऑफर एयरफाइबर 5जी और नए यूजर्स के लिए वैलिड है.
समझें कैसे हुआ 30 फीसदी का फायदा?
बिना ऑफर के अगर आप नया कनेक्शन खरीदते और आप अगर तीन महीने के लिए 30Mbps स्पीड वाला प्लान चुनते तो आपको 2121 रुपये और 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता यानी कुल 3121 रुपये खर्च करने पड़ते.
ऑफर का फायदा यह है कि अब आपको 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा अगर आप 3,6 या 12 महीने वाला प्लान चुनते हैं. इसका मतलब सीधा 30 फीसदी की छूट मिल रही है और छूट के बाद अब आपको बस नया कनेक्शन लेने के लिए 2121 रुपये खर्च करने होंगे जिसमें आपको 3 महीने वाला प्लान मिलेगा.
How to Book AirFiber Connection: ऐसे करें बुक
एयरफाइबर कनेक्शन की बुकिंग के लिए रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम या फिर ऑफलाइन जियो स्टोर या फिर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
JioAirFiber Plans
30Mbps वाले प्लान की कीमत 599 रुपये, 100Mbps वाले प्लान की कीमत 899 रुपये, 300Mbps वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये, 500Mbps वाले प्लान की कीमत 2499 और 1Gbps वाले प्लान की कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है. आप इनमें से किसी भी प्लान का मंथली, 3 महीने, 6 महीने या फिर एक साल वाला प्लान चुन सकते हैं.