JIO अपने यूजर्स के लिए लाया दो तगड़े प्लान्स, 365 दिन की वैधता के साथ बिंदास चलेगा इंटरनेट
Jio prepaid plan: देश में ऐसे काफी लोग हैं जो कि मंथली रिचार्ज कराते हैं। मंथली रिचार्ज कराने में एक सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि आपको बार-बार रिचार्ज करना होता है और यदि इसका बेसिक प्लान लेते हैं तो आपको डेटा भी कम ही मिलता है। ऐसे में अब यूजर्स एनुअल प्लान्स की ओर अपना इंट्रेस्ट दिखाने लगे हैं। यदि आप जियो उपभोक्ता हैं तो आपको जियों के दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने के लिए जा रहे हैं जिनको लेने के बाद आप पूरे साल चिंता मुक्त होकर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें JIO यूजर्स के पास रिचार्ज प्लान में काफी सारे ऑप्शन हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। बता दें सालना प्लान काफी तरह से लाभदायक होते हैं। इन प्लान में काफी ज्यादा डेटा मिलता है और बार-बार रिचार्ज की टेंशन फ्री हो सकते हैं। JIO के प्लान ऐसे हैं जिनमें पूरे साल हर दिन आपको 2.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही आपको इन प्लान में 75GB का डेटा एक्स्ट्रा मिलता है।
Jio annual plan of Rs 2999
JIO केे 2999 वाले एनुअल प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैधता मिलती है। यही नहीं इस प्लान में कंपनी आपको 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी देती है। इस प्लान मे आपको 365 दिन तक हर रोज 2.5GB का डेटा मिलता है। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 75GB डाटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। यदि आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क का सपोर्ट है तो आप इस प्लान में 5GB तक की फ्री 5G डेटा का उपयोग कर पाएंगे।
इस प्लान के दूसरे ऑफर की बात करें तो इसमें आपको हर दिन 100SMS भी मिलते हैं। आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके साथ इसमें आपको Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।
Jio annual plan of Rs 2879
JIO ग्राहक 2879 रुपये का सालाना प्लान लेकर पूरे साल रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन तक हर रोज 2जीबी का डेटा मिलता है। इस प्रकार पूरे साल में आपको 730GB डेटा इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको हर रोज इसमें 100SMS मिलते हैं। इसमें भी आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सहुलियत मिल जाती है। इस प्रीपेड प्लान में आपको Jio Cinema, Jio TV, Jio Security के साथ में Jio Clouds का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।