MONSOON UPDATE: 24 घंटे जिंदगी के लिए बनेंगे नासूर, IMD ने इन राज्यों में दी गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः भारत के करीब 85 फीसदी हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, जिसका असर बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, क्योंकि नदी, नाले और तालाब सब पानी से लबालब हैं। देश की राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी में सुबह तेजी बारिश होने से तापमान काफी नीचे लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दक्षिणी राज्यों में भी मानसूनी बारिश झमाझम हो रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों का बारिश से बुरा हाल है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी के अनुसार, यूपी से सटे मध्य प्रदेश व गुजरात में भी तेज बारश की संभावना जताई गई है। कोकण, गोवा, मध्य भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी गहरे बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभवाना बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तर पश्चिमी खाड़ी से उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग की ओर बढ़ता दिखा। आगामी दो दिनमध्य प्रदेश में बिजली की गरज के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 12 सेमी से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

इसके साथ ही दक्षिण गुजरात,कोंकण गोवा के तमाम इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। यहां बारिश 20 सेमी से भी अधिक दर्ज की जाने की उम्मीद है। वहीं, अगले पांच दिन पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन इलाकों में बारिश जीना करेगी हराम

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब व हरियाणा की राजाधानी चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इससे न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

इसके साथ ही तमाम इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यहां बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top