MUstard oil price: बरसात के मौसम में लोगों का मन पकवान खाने की ओर केंद्रित हो रहा है, जिसके चलते खाद्य तेलों की बिक्री भी खूब हो रही है। दूसरी ओर राहत की बात यह भी है कि सरसों तेल के दाम में अब काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे हर किसी के चेहरे पर खुशी झलक रही है।
आप सरसों तेल खरीदारी का स्वप्न देख रहे हैं तो प्लीज कतई भी देरी नहीं करें, क्योंकि कीमत हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। तीन साल में यह पहला मौका है, जब सरसों का तेल इतना सस्ता बिक रहा है। आपने सरसों तेल की खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं।
फटाफट इन शहरों में जानें सरसों तेल का रेट
सरसों तेल की खरीदारी करना का मन बना रहे हैं तो प्लीज देर किस बात की। आप जल्द ही सरसों तेल खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सरसों तेल कुल 145 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
इसके साथ ही जिला शाहजहांपुर में सरसों तेल बहुत ही सस्ते में बिक रहा है, जहां से आप कुल 146 रुपये प्रति लटीर में खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा जिला पीलीभीत में भी सरसों तेल कुल 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार आपने जल्द सरसों तेल नहीं खरीदा तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।
यहां भी तुरंत जानें सरसों तेल का भाव