केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में ले ली और जांच के लिए अपनी टीमें कई राज्यों में भेज दीं. इस बीच, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जो हाई पावर कमेटी गठित की है उसकी पहली बैठक आज होने वाली है..
परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सात लोगों की एक समिति का गठन किया है, जिसके चेयरमैन इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन बनाए गए हैं. इस बीच NEET-UG पेपर लीक कांड की जांच में जुटी CBI एक्शन में आ चुकी है. इस केस में पहली FIR दर्ज कर ली गई है. आइए आपको बताते हैं कि नीट पेपर लीक कांड में अब तक क्या-क्या हुआ है…
5 मई को परीक्षा लीक होने के लगे आरोप
इस साल NTA ने 5 मई को 571 शहरों में 4750 केंद्रों पर 24 लाख छात्रों के लिए NEET परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सेंटर्स से पेपर लीक होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद हंगामा खड़ा हुआ, लेकिन NTA ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. NTA और सरकार ने कहा कि छह केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र मिले, लेकिन इसे ठीक किया गया और छात्रों को NEET परीक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया.
एनटीए ने 4 जून को जारी किया रिजल्ट
नीट-यूजी परीक्षा का रिजल्ट एनटीए ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दिन ही यानी 4 जून को जारी कर दिया. इसके बाद छात्र और अभिभावक असामान्य रिजल्ट और करीब 1500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी अंकों की दोबारा जांच और मूल्यांकन करने की मांग की. रिजल्ट में एक चीज चौंकाने वाली मिली थी जिसमें 67 छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया.
रिजल्ट में धांधली का मामला 17 जून को पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
17 जून को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और कई याचिकाएं दाखिल की गईं. शीर्ष अदालत ने एनटीए से जवाब मांगा, लेकिन नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया. सरकार ने कोर्ट में कहा कि 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया गया है और इन छात्रों की दोबारा परीक्षा 23 जून कराई जाएगी. इसके बाद 30 जून से पहले रिजल्ट जारी किया जाएगा और काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी.
18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेपर लीक और गड़बड़ी के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा. कोर्ट का कहना था कि अगर किसी की ओर से 0.001 फीसदी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है. हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते.
19 जून को रद्द कर दी NET की परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को 19 जून को रद्द कर दिया. UGC-NET 2024 का आयोजन 18 जून को 317 शहरों में किया गया था. सरकार ने UGC-NET परीक्षा की CBI जांच के भी आदेश दिए हैं. आरोप लगे कि टेलिग्राम पर पेपर लीक किया गया, जिसके बाद सरकार ने पेपर रद्द करने का फैसला लिया.