No Confidence Motion : ‘बेटे को सेट करना है, दामाद को भेंट करना है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना
No Confidence Motion: लोकसभा में मंगलवार (8 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बीजेपी की तरफ से बोल रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी के सिर्फ दो उद्देश्य हैं, पहला अपने बेटे को सेट करना और दूसरा दामाद को भेंट करना.
निशिकांत दुबे ने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा मैं इंतजार कर रहा था कि राहुल गांधी जी बोलेंगे लेकिन वह नहीं बोले हो सकता है उन्होंने तैयारी नहीं की हो, देर से उठे होंगे. उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. ये प्रस्ताव क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं लेकिन वह भारतीय नारी की तरह सिर्फ दो काम करना चाहती हैं. पहला तो उनको अपने बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट है. यही इस प्रस्ताव का आधार है.
#WATCH ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ये क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे- बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट है। यही इस प्रस्ताव का आधार है: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे pic.twitter.com/zRbF39x12H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023