WhatsApp New Features: मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp रेगुलर अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। वहीं, WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Android पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी अब मैसेज पर रिएक्शन देने के तरीके को बदलने जा रही है। दरअसल, अब आप ऐप में किसी मैसेज पर डबल-टैप करके भी रियेक्ट कर सकेंगे। इस फीचर को Android बीटा “2.24.16.7” वर्जन में स्पॉट किया गया है।
डबल-टैप रिएक्शन फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, डबल-टैप रिएक्शन फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। अभी फिलहाल बीटा यूजर्स ही इस फीचर का मजा ले सकते हैं। अगर आप भी WhatsApp का बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो अपने ऐप को Google Play Store से अभी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। बता दें कि ये फीचर इंस्टाग्राम पर काफी पहले से मौजूद है जहां आप किसी भी मैसेज पर डबल टैप करके उसे लाइक कर सकते हैं।
WhatsApp is working on a new double-tap message reaction feature for Android beta!
WhatsApp is now developing a new feature to allow users to quickly react to messages with a double-tap, and it will be available in a future update!https://t.co/HNLgBlQy48 pic.twitter.com/NZq74BdcNC
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 28, 2024
रिएक्शन टाइम होगा कम
रिपोर्ट में शेयर किए गए वीडियो क्लिप के अनुसार, WhatsApp यूजर्स को मैसेज पर डबल-टैप करके रिएक्शन करने की सुविधा दे रहा है। ये नया अपडेट कहीं न कहीं मैसेज पर रिएक्शन देने के टाइम को कम करेगा। जल्द ही सभी यूजर्स को डिफ़ॉल्ट रूप से डबल टैप करने पर दिल वाला इमोजी मिलेगा। हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि WhatsApp यूजर्स को इस डिफ़ॉल्ट इमोजी को बदलने की सुविधा देगा या नहीं।
बार-बार नहीं खोलनी पड़ेगी ट्रे
मौजूदा रिएक्शन फीचर में यूजर को किसी मैसेज पर रियेक्ट करने के लिए लंबे समय तक प्रेस करके रिएक्शन ट्रे से एक इमोजी भेजने की सुविधा मिलती है, लेकिन डबल-टैप के साथ, यूजर्स को केवल तभी ट्रे खोलनी पड़ सकती है जब वे डिफ़ॉल्ट लाल दिल के अलावा कोई अन्य इमोजी शेयर करना चाहते हैं। वहीं, कंपनी ने अभी तक इस फीचर के स्टेबल रोल आउट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।