PAN Card Scam: आपके पैन कार्ड से जालसाज कर सकते हैं लाखों का गबन, ऐसे चेक करें मिसयूज

PAN Card Fraud: आज के समय में पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है. इसका इस्तेमाल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने, बैंक अकाउंट, फाइनेंशियल लेन-देन आदि जैसे कामों के लिए किया जाता है. आइडेंटिटी (ID) प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड से कई सरकारी काम होते हैं. इसके साथ मिलने वाली सुविधाओं के कारण यह साइबर जालसाजों के लिए धोखाधड़ी का नया हथकंडा भी बन गया है. अगर एक बार उनके हाथ किसी का पैन कार्ड लग गया तो आइटेंडिटी की चोरी के साथ-साथ बैंक अकाउंट तक का सफाया हो सकता है.

साइबर अपराधी आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लाखों रुपये उड़ा सकते हैं. इसके अलावा वे आपके नाम पर लोन भी ले सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा. इसलिए पैन कार्ड की हिफाजत करना बेहद जरूरी है. अगर आप जरा सी भी ढिलाई बरतेंगे तो आपकी मेहनत की कमाई आपके हाथ से जा सकती है.

PAN कार्ड से धोखाधड़ी के तरीके

फर्जी लोन और क्रेडिट कार्ड: जालसाज आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी लोन ले सकते हैं, या क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है और आपको भविष्य में लोन हासिल करने में परेशानी हो सकती है.

फर्जी बैंक अकाउंट: साइबर क्रिमिनल्स आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी बैंक खाता खोल सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके वे धोखाधड़ी कर सकते हैं और अवैध लेनदेन कर सकते हैं.

फिशिंग स्कैम: साइबर हैकर्स आपके पैन कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल करके आपके पास खतरनाक एसएमएस भेज सकते हैं. इस तरीके से वे आपको बैंक अकाउंट का सफाया कर सकते हैं, या फिर फोन से पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं.

पैन कार्ड का मिसयूज चेक करने का तरीका

अगर आपको शक है कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो इस मिसयूज को चेक किया जा सकता है. बस इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • किसी क्रेडिट स्कोर रेटिंग वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां पैन कार्ड की डिटेल्स के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें.
  • इन वेबसाइट से पता चल जाएगा कि आपकी जानकारी के बिना आपका पैन कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ है.
  • इसके अलावा कम क्रेडिट स्कोर भी मिसयूज का बड़ा अलर्ट है.

ऐसे करें पैन कार्ड के मिसयूज की शिकायत

अगर आपके पैन कार्ड का किसी ने मिसयूज किया है तो इस तरीके से शिकायत करें-

  • पैन कार्ड मिसयूज की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करें.
  • इसके अलावा आप लोकल पुलिस के पास जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • पैन कार्ड संबंधी कोई परेशानी है तोइनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां सबसे नीचे जाकर Grievance सेक्शन खोलें.
  • अपनी शिकायत लिखकर फॉर्म को सबमिट करें.

इस तरह आपकी शिकायत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास चली जाएगी. पैन कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आपको ऑनलाइन पैन डिटेल दर्ज करनी है तो चेक कर लें कि वेबसाइट का यूआरएल ‘https’ से शुरू होना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top