Bihar Weather: बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, इन 10 जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट, जानें कब होगी मॉनसून वाली बारिश

Bihar Weather:  बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव से लोगों की हालत खराब हो रही है. हीट वेव के कारण स्कूलों में बच्चे बेहोश हो रहे हैं. वहीं लोगों की जान भी जा रही है. पटना में भीषण गर्मी के कारण रविवार को चार लोगों की मौत के बाद सोमवार को भी हीट वेव के कारण 2 लोगों की मौत हो गयी है. पटना के मसौढ़ी और बेउर इलाके में 2 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक लोगों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके अलावा राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है.

बिहार के अधिकांश इलाकों में अभी दिन में लू का अटैक और रात्रि में उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. बिहार के कई जिलों में तापमान 45 से 46°C के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. कूलर पंखा छोड़िए एसी के भी पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने जल्द ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है.

इन जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में एक्सट्रीम हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास कैमूर शामिल हैं, जहां एक्सट्रीम हीट वेव की चेतावनी दी है. वहीं बिहार के शेष भागों में भी गर्मी में बढ़ोतरी के साथ आद्रता वाली स्थिति बनी रहेगी. बता दें, दक्षिण पश्चिम मॉनसून को आए हुए 9 दिन हो चुके हैं लेकिन वह अभी तक मॉनसून ने बिहार में प्रवेश नहीं किया है. जानकारी दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में आकर रुका हुआ है.

पूर्णिया से सांसद बनते ही पप्पू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, 1 करोड़ की रंगदारी मामले में FIR दर्ज

गर्मी से कब मिलेगी राहत? कब होगी मॉनसून की एंट्री

मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी और लू से परेशान बिहार के लोगों को 15-16 जून से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी और मौसम सामान्‍य रहेगा. बिहार में मॉनसून 15 जून के बाद  दस्तक देगा. ऐसे में
दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश के बाद गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 15 जून से मॉनसून की गतिविधियां शुरु हो जाएगी. दरअसल, पिछले 09 दिनों से मॉनसून इस्लामपुर में ही रुका हुआ है. इस वजह से मॉनसून की बिहार में एंट्री नहीं हो पायी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top