india

Patna Lathi Charge: लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हर्ट अटैक से हुई विजय सिंह की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा

पटना : जहानाबाद के दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में नहीं बल्कि हर्ट अटैक के चलते हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि दिवंगत बीजेपी लीडर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. उसमें उनकी मौत की वजह लाठीचार्ज नहीं बल्कि हृदयाघात है. जिलाधिकारी ने बताया कि उनकी मौत से संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीएमसीएच द्वारा मुहैया कराई गई है. मौत के कारणों की सटीक जानकारी के लिए संस्थान द्वारा हिस्टोपैथोलॉडिकल जांच भी कराई गई है.

‘हृदय गति रुकने से हुई विजय सिंह की मौत’

पूरी विवेचना के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा मंतव्य दिया गया है कि विजय सिंह की मौत का कारण लाठीचार्ज नहीं बल्कि हृदय रोग और उससे जुड़ी जटिलता है. वैसे भी सीसीटीवी फुटेज, उनके साथी के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह की मौत डाकबंगला पर लाठीचार्ज के दौरान नहीं हुई थी. सीसीटीवी से यह स्पष्ट हुआ था कि विजय सिंह के साथ बेहोशी की घटना 13 जुलाई को 13:22 से 13:27 के बीच छज्जूबाग क्षेत्र में ही हुई थी.

13 जुलाई को हुआ था लाठीचार्ज

बीजेपी ने बिहार विधानसभा मार्च निकाला था, उसी दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. बीजेपी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को पीटा गया. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. बीजेपी की ओर से बताया गया कि सांसद जनार्दन सिग्रीवाल समेत 771 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. कई को गंभीर चोट आई थी. उसी लाठीचार्ज की वजह से विजय सिंह की भी मौत हुई थी.

बीजेपी की केंद्रीय जांच टीम की रिपोर्ट

बीजेपी की केंद्रीय जांच टीम की रिपोर्ट में 771 घायलों की सूची जेपी नड्डा को सौंपी थी. इसमें टीम ने बताया कि लाठीचार्ज के अलावे कई लोग भगदड़ में गिरकर जख्मी हुए थे. ऐसी ही एक भगदड़ में जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हुई थी. जबकि, पटना लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया था कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने की पुलिस की मंशा पहले से तय थी. इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस मैनुअल को भी फोलो नहीं किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button