PM Mudra Loan: बिजनेस शुरु करने में नहीं होगी परेशानी, सरकार लोगों को दे रही 10 लाख रुपये का लोन, फटाफट ऐसे करें आवेदन

PM Mudra Loan: कभी-कभी पैसों की अचानक से जरुरत आन पड़ती है और ऐसे में लोग पैसे ब्याज पर किसी से लेते हैं या फिर किसी रिश्तेदार से पैसे मांगते हैं। इसके बावजूद भी अगर पैसा नहीं मिलता है तो लोन लेने का प्रयास करते हैं। लेकिन लोन आसानी से नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम आपको सरकारी स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं, जिससे आप आसानी से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे।

दअसल हम जिस स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम पीएम मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) है। इस स्कीम के तहत आपको बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जानकारी के लिए इस लोन की तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे आप घर से ही आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें पीएम मुद्रा लोन स्कीम तो सरकार के द्वारा तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें शिशु, किशोर और तरूण कैटेगरी के अनुसार लोन उपलब्ध किया जाता है। अगर इस लोन को आप लेना चाहते हैं तो कुछ जरुरी दस्तावेजों के साथ में आवेदन कर सकते हैं।

PM Mudra Loan: बिजनेस शुरु करने में नहीं होगी परेशानी, सरकार लोगों को दे रही 10 लाख रुपये का लोन, फटाफट ऐसे करें आवेदन

PM Mudra Loan में आने वाले जरुरी कागज

अगर पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। इसमें आवेदन फॉर्म, पासोपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, केवाईसी दस्तावेज, कार्यालय प्रमाण पत्र, लाइसेंस, बिजनेस से जुडी सारी डिटेल आदि की जरुरत होती है।

 

PM Mudra Loan के लिए अप्लीकेशन

  • इसके लिए सबसे पहले पीएम मुद्रा लोन के लिए ऑफिशियल वेबसाइइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद अप्लाई नॉव पर क्लिक करें और फॉर्म को भरें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसको वेरिफाई करना है।
  • इसके बाद जो लोन लेना है उसकी सारी डिटेल्स को भरें।
  • लोन की रकम का चयन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सारे कागजात को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद सारी डिटल चेक करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सारी जानकारी को अप्रूव किया जाएगा जिसमें ये पता लगाया जाएगा कि आप लोन के लिए पात्र हैं।

इसे भी पढ़ें- OnePlus का ये स्मार्टफोन बजा देगा iPhone का बैंड, कैमरा इतना तगड़ा कि शादियों में यूज होने वाले DSLR फेल!

ऑफलाइन ऐसे करें फटाफट आवेदन

अगर आप पीएम मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले बैंक की शाखा पर जाकर मुद्रा लोन के लिए फॉर्म लेना होगा। इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को फिल करना होगा। इसके बाद मांगे गए सभी कागजों को सबमिट करना होगा। इसके बाद फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कर दें। सहीं जानकारी होने पर आपको लोन मिल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top