Realme Narzo 60 Series: अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है तो आपके लिए भारत में नार्ज़ो 60 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। कंपनी देश में Realme Narzo 60 Series के तहत कई फोन को पेश कर सकती है। यह एक बजट वाले स्मार्टफोन हो सकते है। इन फोन्स के लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इनके फीचर्स को टीज किया है, जिसमें 1TB का स्टोरेज के साथ डिजाइन और फीचर्स भी जबरदस्त होने वाले हैं।
Realme Narzo 60 सीरीज भारत में 6 जुलाई को ऑफिशियली तरीके से लॉन्च होने वाला है। लोग दोपहर 12 बजे से ब्रांड के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर इस लॉन्च को लाइव देख सकते हैं। इस लॉन्च इवेंट में दो नए फोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनका नाम Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro होंगे।
Realme Narzo 60 Pro Specifications
इस डिवाइस में कर्व्ड एज के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगी। जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। वहीं इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि स्क्रीन 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को ऑफर करेगी और इसमें होल-पंच का डिस्पले साथ में मिलेगा। प्रोसेसर के लिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 होने की उम्मीद है। वहीं फोन को 6जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा पावर के लिए हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिए जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल-स्पीकर का सेटअप भी साथ मिलने की उम्मीद है।
Realme Narzo 60 Series Expected Price
Realme Narzo 60 की कीमत भारत में कम से कम 20,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा, Realme Narzo 60 Pro की कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।