DESK : बीजेपी के बिहार विधानसभा मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया। साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा। फिलहाल भारी हंगामे के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है।
महाराजगंज सांसद हुए चोटिल
फिलहाल भारी हंगामे के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बीजेपी के इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चटकायी। महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर चोट लगी है। उनके सिर और हाथ पर चोट लगने से जख्मी हो गये हैं।