Split या Window AC किसमें बिल ज्यादा आता है? अगर नहीं जानते तो दूर कर लें कंफ्यूजन
Window AC: देशभर के अधिकांश राज्यों में इस समय लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। गर्मी के मौसम में तापमान इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी से बचने का एक मात्र उपाय एयर कंडीशनर ही रह गया है। बाजार में विंडो और स्प्लिट एसी की भरमार है। खरीदारी के समय अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि आखिर घर के लिए कौन का एसी बेहतर रहेगा। स्प्लिट या फिर विंडो किस एसी में बिजली बिल की बचत होगी।
ज्यादातर लोग अपने कमरे के साइज और घर की बनावट को देखकर एसी की खरीदारी कर लेते हैं और बाद में भारी बिजली बिल का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता कि स्प्लिट या फिर विंडो एसी दोनों में से किसमें बिजली बिल ज्यादा आता है। अगर आप भी इस बात से अनजान हैं तो आज की खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
विंडो एसी में आता है ज्यादा बिल
कई लोगों को लगता है कि विंडो एसी में स्प्लिट एसी की तुलना में बिजली की खपत कम होती और इस वजह से विंडो एसी में बिल कम आता है। इतना ही नहीं कई बार लोग सोचते हैं कि विंडो एसी का साइज छोटा होता है और इसमें एक यूनिट होती है तो बिल कम आता है। लेकिन, हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी में बिजली का बिल अधिक आता है।
आपको बता दें कि विंडो एसी मार्केट में स्प्लिट एसी की तुलना में भले ही सस्ते मिल जाएंगे लेकिन, आप जितने पैसे एसी खरीदने में बचा लेंगें उससे कहीं ज्यादा पैसे आप बिजली के बिल में लगा देंगे। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि एक विंडो एसी सामान्य तौर पर 900 से लेकर 1400 वाट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। जब आप कूलिंग बढ़ाने के लिए AC का टेम्प्रेचर डाउन करते हैं तो कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ता है और बिजली की खपत अधिक होती है।
बता दें कि स्प्लिट एसी कई तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे कन्वर्टेबल और इनवर्टर टेक्नोलॉजी। इसकी वजह से स्प्लिट एसी अधिक पावर सेविंग देता है।
छोटे रूम के लिए विंडो एसी कारगर है
अगर आपका कमरा काफी छोटा है तो आप विंडो एसी खरीद सकते हैं लेकिन बड़े कमरे के लिए स्प्लिट एसी ही कारगर है। छोटे कमरे को विंडो एसी 24 डिग्री से लेकर 26 डिग्री पर भी ठंडा कर देगा। टेम्प्रेचर अधिक रखने से बिजली की खपत कम होगी जिससे अधिक बिल नहीं आएगा। विंडो एसी का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि इसे लगवाने के लिे आपको कमरे में अधिक तोड़फोड़ की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही यह आपको स्प्लिट के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी मिल जाएगा।