IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला गया, जो बराबरी पर खत्म हुआ. इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. पूरे मुकाबले के दौरान कई बार खेल किसी एक टीम के पक्ष में जाते हुए दिखा, लेकिन अंत में कोई भी टीम बाजी नहीं मार सकी. भारतीय टीम इस मुकाबले के आखिरी हिस्से में जीत के काफी करीब पहुंच गए थी, स्थिति ये थी कि टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 15 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बनाना था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा था.
सिर्फ 1 गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. भारतीय पारी का 48वां ओवर वो ओवर था जिसके चलते वह मुकाबला नहीं जीत सकी. भारत को मैच की आखिरी 18 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में 2 विकेट बाकी थे. शिवम दुबे ने 48वें ओवर में तीसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया था और जिसके चलते टीम इंडिया की जीत तय मानी जा रही थी.
इसके बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने जादूई गेंदबाजी करते हुए लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट अपने नाम किए और मुकाबले को बराबरी पर ला खत्म किया. अर्शदीप सिंह आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए. जिसके चलते उन्हें हार का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. लेकिन इस मुकाबले में भारत की ओर से सबसे बड़ी चूक अर्शदीप सिंह का शॉट नहीं बल्कि शिवम दुबे का विकेट था. दरअसल, शिवम दुबे ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर जल्दबाजी कर दी थी और अपना विकेट गंवा दिया था. शिवम दुबे उस समय क्रीज पर वक्त बिता चुके थे और 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में वह क्रीज पर आखिरी प्रोपर बल्लेबाज थे, मगर वह आखिरी समय में अपना विकेट गंवा बैठे.
कप्तान रोहित दिखे नाखुश
कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा कि टारगेट चेज किया जा सकता था. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लय नहीं बना पाए. हमने अच्छी शुरुआत की. हमें पता था कि स्पिन आने पर खेल बदल जाएगा. हमने कुछ विकेट गंवा दिए और पिछड़ गए. 15 गेंद में एक रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन मैं ज्यादा नहीं कहूंगा.