नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास आपको एक से बढ़कर एक प्लान्स देखने को मिल जायेंगे। बीएसएनएल कंपनी के प्लान्स को ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
BSNL के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान आपको देखने को मिल जायेंगे। कंपनी पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर्स को कई शानदार प्लान्स पेश कर रही है। BSNL के कई ऐसे प्लान हैं, जो प्रावइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
यदि आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए कोई अफोर्डेबल प्लान की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही शानदार प्लान लेकर आये हैं। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में:-
BSNL का 299 रुपये प्लान
टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यानी बीएसएनएल यूजर्स इस प्लान का इस्तेमाल एक महीने तक कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
इसके अलावा बीएसएनएल के 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। देखा जाये तो रोजाना के हिसाब से इतना डेटा काफी है। बीएसएनएल प्लान में रोजाना 100 SMS डेली मिलते हैं।
रोजाना मिलने वाली स्पीड कम होकर 40Kbps की स्पीड रहती है। इस प्लान में आपको कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स का इस्तेमाल गोवा सर्किल के लोग कर सकते हैं।
BSNL का 395 रुपये वाला प्लान:-
BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 395 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। बीएसएनएल के ग्राहक इस प्लान का इस्तेमाल 13 महीने तक कर सकते हैं। वैसे आपने देखा होगा कि ज्यादातर कंपनियों के प्लान 365 दिन यानी 12 महीने की वैधता के साथ आता है। बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज 2GB डेटा मिलता है। रोजाना के हिसाब से इतना डेटा कम भी नहीं है।
इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही इसमें 30 दिनों के लिए फ्री PRBT, Eros Entertainment और Lokdhun जैसे भी बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं।
बीएसएनएल का 599 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 599 रुपये वाले प्लान में रोजना 3 GB डेटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में बातचीत करने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। डेटा लिमिट खत्म होने क बाद भी 40KBPS की रफ्तार से इंटरनेट आराम से चलता रहेगा।
प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल ग्राहकों को Zing App का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। बीएसएनएल का ये प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है।