Sports

गौतम गंभीर के साथ खेलने वाला ये खिलाड़ी भी बनेगा कोच! दे चुका है मौत को मात

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. वह पहली बार किसी नेशनल टीम के साथ काम कर रहे हैं. इसी बीच गौतम गंभीर के साथ खेल चुके एक खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ये दिग्गज भी एक टीम का हेड कोच बनने की रेस में है. ये दिग्गज अपने समय का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता था. बता दें, ये दिग्गज कार एक्सीडेंट में मौत को मात भी दे चुका है.

इस दिग्गज को भी मिल सकती है हेड कोच की जिम्मेदारी

पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच पद सुर्खियों में बना हुआ है. माना जा रहा है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम को जल्द ही एक नया हेड कोच मिल सकता है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के हेड कोच अभी मैथ्यू मॉट हैं, जिन्हें मई 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मॉट का कॉन्ट्रैक्ट चार साल का था, जिसमें अभी 2 ही साल पूरे हुए हैं. अब इंग्लैंड के नए हेड कोच बनने की रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम शामिल हो गया है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है. माना जा रहा है कि द हंड्रेड के बाद फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बता दें, एंड्रयू फ्लिंटॉफ दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. एंड्रूय सर्रे में एक शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था. तब उन्हें गंभीर चोट लगी थी. अभी भी उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई देते हैं.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का शानदार करियर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 वनडे खेल चुके फ्लिंटॉफ ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 3845 रन बनाए थे और 226 विकेट लिए थे. वहीं, वनडे में उनके नाम 3394 और 169 दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टी20 मैच भी खेले थे, जिसमें एंड्रयू ने 76 रन और 5 विकेट अपने नाम किए थे. इस शानदार करियर के दौरान वह अपने खेल के साथ-साथ अपने व्यवहार और कई विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button