Automatic Solar Light: एक साथ 20 बल्ब की रोशनी देती ये छोटी सी LED लाइट, जलते ही आंखें चौंधिया जाएंगी, जानें कीमत

Automatic Solar Light: अगर आप बाहर कहीं होते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि आपको तुरंत तेज लाइट की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले साधारण फ्लैश लाइट आपको अच्छा खासा रिजल्ट नहीं दे पाती हैं। इनका आकार काफी अधिक होता है इसके साथ में इनकी बैटरी भी काफी तेजी से खत्म हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो कि न सिर्फ आपको तुरंत लाइट देती है बल्कि साथ में बैटरी भी काफी देर तक चलती है। आपको बता दें आउटडोर में इस्तेमाल होने वाली लाइटिंग काफी हैवी ड्यूटी होती है। जबकि इसके ऑप्शन के साथ में आपको ऐसी कई समस्याएं पेश नहीं होगी। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

फटाफट जानिएं कौन सी है ये डिवाइस

आज हम जिस लाइट की बात कर रहे हैं वह एक पोर्टेबल फ्लैश लाइट है जिसको ShopComfort Rechargeable Mini Keychain LED Flashlight Portable Pocket Torch नाम से जाना जाता है। ये एक छोटी फ्लैश लािइट हैं। ये फ्लैश लाइट एक दम वाटर प्रूफ है। इसे लाइट को आप एडवेंचर और आउटगोइंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरी तरह से चार्ज होने के बाद ये फ्लैश लाइट धंटों तक जलती है। इस लाइट को चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जर की मदद लगती है और कई घंटों के लिए लगातार इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

जानिएं इस मिनी डिवाइस की खासियत

आपको बता दें ShopComfort Rechargeable Mini Keychain LED Flashlight अमेजॉन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये फ्लैश लाइट आम फ्लैश लाइट से काफी अलग है। इसके साथ में ये काफी बेहतरीन है। इसके पीछे का कारण है कि इसका पोर्टेबल डिजाइन और दमदार बैटरी इसको खास बनाता है और ये घंटों तक चल पाती है। इस फ्लैश लाइट में 400 ल्यूमिनश की लाइट मिलती है। इसके साथ में 10 लाइटिंग मोड्स भी मिलते हैं। इसमें 300एमएएच की बैटरी लगी है। अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे आप ऑनलाइन 1799 रुपये की मामूली कीमत में खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top