बिहार CM के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा संगठन’ का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुलिस

पटना: बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. ‘अलकायदा संगठन’ के नाम से सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई है. 16 जुलाई को ही ईमेल के माध्यम से मैसेज भेजकर कहा कि ‘सीएम आवास को बम से उड़ा दिया जाएगा. बिहार की स्पेशल पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें’. इसके बाद सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

जांच में जुटी एटीएस

सीएमओ कार्यालय को बम से धमकी मिलने के बाद एफआईआर कर एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. सचिवालय थाना थानाध्यक्ष संजीव कुमार के मुताबिक 16 जुलाई 24 को सीएमओ बिहार पटना के कार्यालय के ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया. यह मैसेज achw700@gmail.com के द्वारा भेजा गया था जिसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस मैसेज में ‘अलकायदा ग्रुप’ लिखा हुआ है.

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

इस ईमेल धारक achw700@gmail.com के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा- 351(2) 8 (3) एवं) सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-60 (1) के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है. अभी हाल ही में पटना सहित देश भर के एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी.

राजभवन और कोर्ट को उड़ाने की धमकी

30 अप्रैल को राजभवन कार्यालय सहित देश में कई महत्वपूर्ण जगहों को ईमेल भेज कर बम होने व उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने डाॅग स्क्वाॅयड व बम स्कवॉयड की मदद से राजभवन व उसके आसपास के इलाके में जांच की थी. पांच जनवरी काे पटना सहित देश के तमाम हाइकाेर्ट काे बम से उड़ाने की धमकी देने का इमेल भी आया था. इस संबंध में कोतवाली थाना में केस भी दर्ज किया गया था.

महिला का अचानक फूल गया पेट, अल्ट्रासाउंड करवाया तो सामने आई डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top