इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।आज के मुकाबले में एक तरफ होगी 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स तो वहीं दूसरी तरफ़ होगी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स। लेकिन ख़ास बात यह है कि आज का दिन चेन्नई की टीम के लिए बेहद शुभ है।
क्यों ख़ास है आज का दिन?
आईपीएल सीज़न 16 की फाइनल भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमों के बीच होने जा रही है और ऐसे में यह दिन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद शुभ है। दरअसल, चेन्नई की टीम ने आज के ही दिन साल 2011 में आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया था।
उस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को 58 रनों से मात देते हुए दूसरी बार आईपीएल कप जीत लिया था। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहली ऐसी टीम बन गई थी जिसने लगातार 2 बार आईपीएल के टूर्नामेंट में ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया हो। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2019 और 2020 में यही कारनामा दोहराया था।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल टीमों में से एक रही है। 4 बार खिताब जीतने के साथ-साथ यह टीम अपना 10वां फाइनल खेल रही है और चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में यह टीम अनुभव के मामले में भी काफी आगे है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की सबसे नई टीमों में से एक गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।टीम लगातार अपना दूसरा फाइनल खेल रही है।