Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Update Today) बहुत ही तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है। देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले दो दिनों में फिर से बारिश होने की आशंका जताई गई है। IMD ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी होने के आसार जताये गए हैं।
बारिश व बर्फबारी की चेतवानी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दो दिन तक हुई बारिश व ओलावृष्टि होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है।
इन राज्यों में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग की जानकारी एक मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, लाद्दक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है।
बिहार और यूपी में कैसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज रात के बाद से यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, 5-7 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना का अनुमान लगाया गया है।
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में अगले छह दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा, अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है।
आईएमडी के अनुसार, 5-8 मार्च के दौरान ओडिशा में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 7-9 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।