Which data plan is cheapest: Jio या Airtel किसका डेटा पड़ेगा आपको सस्ता? इन रिचार्ज प्लान्स से सामने आई सारी तस्वीर

Which data plan is cheapest : भारत में लोग सबसे ज्यादा रिलायंस जियो (Reliance Jio) का इंटरनेट यूज करते हैं। जियो के सब्सक्राइबर्स बढ़कर 47.50 करोड़ हो गये हैं। जबकि एयरटेल (Airtel) का सब्सक्राइबर्स बेस 38.80 करोड़ यूजर्स का है। वोडाफोन इंडिया के सब्सक्राइबर्स 21.80 करोड़ हैं। यानी भारत में लोग सबसे ज्यादा जियो और एयरटेल का नेटवर्क यूज करते हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूत होने और कई नए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आ जाने से इंटरनेट की खपत काफी ज्यादा बढ़ गयी है। वहीं, कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे कर देने से लोगों की जेब पर भी चपत लगी है।

दो सिम रखने लगे हैं लोग

आजकल लोग अक्सर अपने फोन में दो अलग-अलग नेटवर्क्स की सिम रखते हैं, जिससे उन्हें हर जगह पर्याप्त नेटवर्क मिलता रहे। लेकिन रिचार्ज प्लान लेते समय लोग यह जरूर देखते हैं कि किस टेलीकॉम ऑपरेटर का प्लान सस्ता है या किसमें ज्यादा फायदा मिल रहा है। अगर आपके पास जियो और एयरटेल दोनों नेटवर्क हैं, तो आगे जो जानकारी हम बता रहे हैं, वह आपके काफी काम आ सकती है। यहां हम जानेंगे कि कौन-सी कंपनी का प्लान आपके लिये किफायती साबित होगा।

28 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

रिलायंस जियो 28 दिन की वैलिडिटी में 3 पॉपुलर प्लान पेश कर रहा है।

जियो का 349 रुपये (हीरो 5G) का प्लान

  • 2 GB प्रति दिन हाई स्पीड डेटा
  • कुल डेटा- 56 जीबी
  • वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
  • एसएमएस- 100SMS/Day
  • जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन

जियो का 399 रुपये वाला रिचार्ज

  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • कुल डेटा- 70 जीबी
  • 2.5 जीबी प्रति दिन हाई स्पीड डेटा
  • वॉइस- अनलिमिटेड
  • एसएमएस- 100SMS/Day
  • जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन

जियो का 499 वाला रिचार्ज

  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • कुल डेटा- 84 जीबी
  • 3 जीबी प्रति दिन हाई स्पीड डेटा
  • वॉइस- अनलिमिटेड
  • एसएमएस- 100SMS/Day
  • जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल के 28 दिन वाले प्लान्स

एयरटेल का 549 रुपये का प्लान

  • 3 जीबी प्रति दिन डेटा
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100 एसएमएस प्रति दिन
  • 3 महीने के लिये डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल
  • एयरटेल एक्सट्रीम प्ले

एयरटेल का 409 रुपये वाला प्लान

  • 2.5 जीबी प्रति दिन डेटा
  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • अनलिमिडेट कॉल्स
  • 100 एसएमएस प्रति दिन
  • एयरटेल एक्सट्रीम प्ले

एयरटेल का 349 रुपये का प्लान

  • 1.5 जीबी प्रति दिन डेटा
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • 100 एसएमएस प्रति दिन

एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान

  • डेटा- 3 जीबी प्रति दिन
  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100 एसएमएस प्रति दिन
  • एयरटेल एक्सट्रीम

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान

  • डेटा- 2 जीबी
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100 एसएमएस प्रति दिन
  • वैलिडिटी- 28 दिन

एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान

  • डेटा- 1 जीबी
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • वैलिडिटी- 28 दिन
  • एसएमएस- 100 प्रति दिन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Scroll to Top